SSB Constable Tradesman vacancy 2023: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं और सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि हाल में ही सशस्त्र सीमा बल द्वारा 543 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। विभाग द्वारा इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है एवं आवेदन की शुरुआत 20 मई 2023 से होगी। जो उम्मीदवार इस वैकेंसी की पात्रता को पूरी करते हैं वह 20 मई 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर इस वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतनमान, पदों की संख्या एवं आवेदन शुल्क के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Table of Contents
SSB Constable Tradesman Vacancy 2023
SASHASTRA SEEMA BAL SSB
SARKARIRESULTINDIA.CO.IN
Important Dates
SSB Constable Tradesman vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन की शुरुआत 20 मई 2023 से होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2023 है। इस वैकेंसी के तहत होने वाली लिखित परीक्षा के बारे में विभाग द्वारा अभी भी कोई भी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
Apply From
20-05-2023
Last date
19-06-2023
Last Date Fee Payment
19-06-2023
Exam Date
Soon
Admit card release on
Soon
Vacancy Details (543 Posts)
SSB Constable Tradesman vacancy 2023के तहत कुल 543 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। यहां पर कैटेगरी के अनुसार पदों का विस्तृत विवरण दिया गया है।
Application Fee
SSB Constable Tradesman vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले जनरल एवं ओबीसी उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा एवं अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं होगी। सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क के भुगतान किसी भी ऑनलाइन माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान मोड के द्वारा कर सकते हैं।
UR/OBC
100/-
SC/ST/PH
00/-
Female
00/-
Age Limit and Eligibility
SSB Constable Tradesman vacancy 2023 की अधिसूचना के अनुसार इस वैकेंसी में कांस्टेबल ड्राइवर कारपेंटर पलंबर प्रिंटर 81 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है। इन सभी पदों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा एवं योग्यता अलग-अलग है। यहां पर सभी पदों के बारे में आयु सीमा एवं योग्यता के बारे में पूरी जानकारी दी गई है।
Post name
Eligibility
Constable Driver (Male)
Age Limit – 21-27 Years
Passed 10th (High School) Exam With Valid Heavy Vehicle Driving Licence.
Constable (Carpenter, Plumber & Painter)
Age Limit – 18-25 Years
Passed 10th (High School) Exam.
02 Years of Work Experience.
01-Year ITI Certificate in Related Trade.
02 Years Diploma From ITI Institute in Related Tarde.
Must Qualified Trade Test.
Constable (Other)
Age Limit – 18-23 Years
Passed 10th (High School) Exam.
02 Years of Work Experience.
01-Year ITI Certificate in Related Trade.
02 Years Diploma From ITI Institute in Related Tarde.
Must Qualified Trade Test.
महत्वपूर्ण निर्देश
सशस्त्र सीमा बल द्वारा इन पदों के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है एवं जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वह आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन करें एवं आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना जरूर पढ़ें।
ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक दर्ज करें एवं सबमिट करने से पहले एक बार जरूर चेक करें।
ऑनलाइन आवेदन करते समय जिन दस्तावेजों की जरूरत होती है उन्हें अच्छी तरह से स्कैन करके अपलोड करें।
आवेदन करते समय आवेदन शुल्क भुगतान करने के बाद प्राप्त रसीद को अपने पास जरूर रखें।
अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले सभी जानकारियों को एक बार जरूर चेक करें और अंतिम रूप से सबमिट करने के बाद प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।