SSC Kya hai : यहां से पाएं एसएससी के बारे में पूरी जानकारी

SSC Kya hai: जब कोई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करता है तब उसे एक शब्द बहुत सुनने को मिलता है और वह है SSC। सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करने के समय छात्रों के पास बहुत से विकल्प होते हैं जैसे रेलवे बैंक SSC एनडीए इत्यादि। ज्यादातर बच्चों को SSC के बारे में कोई जानकारी नहीं होती कि SSC kya hai और इसके क्या कार्य हैं।

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर रहे हैं और SSC के बारे में नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे। इस आर्टिकल में हम SSC से जुड़ी सभी जानकारियां साझा करेंगे। SSC के बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को  अंत तक जरूर पढ़ें।

SSC Kya Hai

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जाता है। SSC द्वारा भारत के विभिन्न सरकारी विभागों एवं विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी और वर्तमान में SSC को कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए 48 वर्ष हो चुके हैं।

कुछ सालों पहले SSC का पूरा नाम Subordinate Service commission था जिसे बदलकर Staff Selection Commission कर दिया गया है। SSC के अंतर्गत हर साल लाखों पदों पर कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। वर्तमान में SSC का मुख्यालय नई दिल्ली में है जबकि सात अलग-अलग क्षेत्रीय कार्यालय भी है जिसकी जानकारी आगे दी गई है।

SSC Regional Offices

SSC Kya Hai

SSC द्वारा आयोजित कराई जाने वाली मुख्य परीक्षाएं

वर्तमान में SSC द्वारा कई तरह की परीक्षाएं आयोजित की जाती है जिनमें लाखों कर्मचारियों की भर्ती की जाती है। यहां पर हमने SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं के बारे में वर्णन किया है।

SSC MTS

SSC के अंतर्गत सबसे निम्न योग्यता वाले कर्मचारियों की बहाली SSC एमटीएस के अंतर्गत की जाती है। जो उम्मीदवार सिर्फ दसवीं कक्षा पास है और नौकरी पाना चाहते हैं वह SSC एमटीएस का फॉर्म भर कर ग्रुप डी पदों पर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। इसके अंतर्गत चयन किए जाने वाले कर्मचारियों को विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं मंत्रालयों में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के अंतर्गत चयन किया जाता है।

SSC एमटीएस में करियर बनाने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए। SSC एमटीएस में जॉब पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट परीक्षा CBT देनी होती है और उसके बाद डिस्क्रिप्टिव पेपर देना होता है। SSC एमटीएस में चयन किए गए कर्मचारियों का समय-समय पर प्रमोशन भी किया जाता है।

SSC CHSL

जो उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास है और सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए SSC CHSL बहुत ही बेहतर विकल्प है क्योंकि इसके अंतर्गत SSC द्वारा भारत के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं मंत्रालयों में Froup C पदों पर नौकरी दी जाती है।

SSC CHSL में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष होनी चाहिए एवं उनके पास 12वीं कक्षा की डिग्री होनी चाहिए। SSC सीएचएसएल में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले CBT परीक्षा देनी होती है और उसके बाद डिस्क्रिप्टिव पेपर देना होता है। इन दोनों परीक्षाओं में सफल उम्मीदवारों को टाइपिंग टेस्ट देना होता है जिसके आधार पर उन्हें अंतिम रूप से चयन किया जाता है। SSC सीएचएसएल में चयन किए गए उम्मीदवारों का समय-समय पर प्रमोशन किया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें ग्रुप B पदों पर नौकरी दी जाती है।

SSC CGL

अगर आपने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और Group B पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए SSC CGL सबसे अच्छा विकल्प है क्योंकि इसके अंतर्गत मुख्य रूप से इंस्पेक्टर जैसे पदों पर वैकेंसी जारी की जाती है। SSC सीजीएल में चयन किए गए उम्मीदवारों को भारत की विभिन्न कार्यालयों एवं विदेशों में भी नौकरी नहीं जाती है। SSC सीजीएल में नौकरी पाने का लाखों उम्मीदवारों का सपना होता है क्योंकि SSC सीजीएल के द्वारा आप डायरेक्ट इंस्पेक्टर बन सकते हैं।

जो उम्मीदवार SSC सीजीएल के द्वारा नौकरी पाना चाहते हैं उन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से लेकर 30 वर्ष होनी चाहिए और उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार SSC सीजीएल में चयन होना चाहते हैं उन्हें Tier 1, Tier 2, Tier 3 एवं Tier 4 परीक्षा पास करनी होती है। इनमें से Tier 1 और Tier 2 कंप्यूटर बेस्ड होता है।

SSC Stenographer Grade C and D

जिन उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा पास की है और वह Group C पद पर नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए SSC स्टेनोग्राफर सबसे बेहतर विकल्प है क्योंकि यहां पर आपको कर्मचारी चयन आयोग द्वारा भारत के विभिन्न कार्यालयों एवं मंत्रालयों में ग्रुप सी पदों पर नौकरी दी जाती है। इन पदों पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को बेहतर सैलरी एवं सुविधाएं भी दी जाती है। SSC स्टेनोग्राफर बनने के लिए युवाओं के पास 12वीं कक्षा की डिग्री एवं उनकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष होनी चाहिए।

SSC स्टेनोग्राफर बनने के लिए युवाओं को सबसे पहले CBT परीक्षा देनी होती है जिसमें सफल होने पर विभाग द्वारा स्किल टेस्ट लिया जाता है। इसके बाद उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयन कर लिया जाता है। जो उम्मीदवार सीबीटी परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करते हैं एवं Skill test में अच्छी परफॉर्मेस होती है उन्हें Grade C पदों पर नौकरी दी जाती है एवं अन्य उम्मीदवारों को Grade D पदों पर नौकरी दी जाती है।

Read also – SSC Stenographer Skill test admit card 2022 

SSC JE

जिन उम्मीदवारों ने इंजीनियरिंग या बीटेक किया है उनके लिए SSC JE बेहतर विकल्प है क्योंकि SSC JE के द्वारा आप भारत के विभिन्न विभागों में नौकरी पा सकते हैं। SSC JE बनने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए एवं उनके पास इंजीनियरिंग, बीटेक या B.E की डिग्री होनी चाहिए।

SSC जेई बनने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले सीबीटी परीक्षा देनी होती है और उसके बाद विभाग द्वारा टेक्निकल एग्जामिनेशन लिया जाता है।

SSC Full Forms

यहां पर हम SSC द्वारा आयोजित किए जाने वाले सभी मुख्य परीक्षाओं के फुल फॉर्म के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

  • SSC – Staff Selection Commission
  • CHSL – Combined Higher Secondary Level
  • CGL – Combined Graduate Level
  • MTS – Multi Tasking Staff
  • JE – Junior Engineer
  • JHT – Junior Hindi Translator

Conclusion

इस लेख में हमने SSC के बारे में पूरी जानकारी दी है। जो युवा सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करते हैं और SSC के बारे में उन्हें कोई भी जानकारी नहीं होती है वह इस लेख को पढ़कर SSC के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप अपने मित्रों के पास साझा कर सकते हैं।

Q. – SSC का फुल फॉर्म क्या होता है?

 SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग होता है।

Q.- SSC की स्थापना कब हुई थी?

 SSC की स्थापना 4 नवंबर 1975 को हुई थी।

Q. – वर्तमान में SSC के चेयरमैन कौन है?

वर्तमान में SSC के चेयरमैन इस किशोर है जिन्होंने 2022 में पद ग्रहण किया है।

Q. – SSC में आवेदन करने के लिए कितनी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?

SSC के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली किसी भी परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफिकेशन दसवीं कक्षा होती है जो SSC MTS में होता है। 

 

 

 

 

 

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!