NEET PG परीक्षा को लेकर अब सबसे बड़ी खबर आ रही है कि छात्रों द्वारा परीक्षा को टालने की मांग सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज कर दी गई है। NEET परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों छात्र इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे जिसे आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और परीक्षा तय समय पर ही आयोजित होगी।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले हजारों छात्रों द्वारा NEET PG परीक्षा 2023 को स्थगित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए इस याचिका को खारिज कर दिया है और परीक्षा को तय समय पर आयोजित करने की घोषणा की है।
जिन छात्रों ने NEET PG परीक्षा 2023 में रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्हें बता दें कि NEET PG परीक्षा 2023, 5 मार्च को आयोजित होगी। NEET PG की परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जाम NBE द्वारा आयोजित किया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद NBE द्वारा परीक्षा को आयोजित कराने की तैयारी की जा रही है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें बता दें कि आपकी परीक्षा 5 मार्च 2023 को ही आयोजित होगी क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने छात्रों द्वारा दी गई याचिका को खारिज कर दिया है।
NEET PG परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड जल्द ही NBE के आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा। इन छात्रों ने NEET PG परीक्षा के लिए आवेदन किया है उन से अनुरोध है कि समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करें।