Uchch Siksha Scholarship: आजकल भारत में लाखों बच्चे हैं जो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं। इन बच्चों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा कई तरह की योजनाओं एवं सुविधाओं की शुरुआत की जाती है ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाए। हाल में ही राजस्थान सरकार द्वारा भी इस समस्या को देखते हुए एक बहुत ही सराहनीय कदम उठाया गया है। आर्थिक रुप से कमजोर एवं गरीब परिवारों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना की शुरुआत की गई है।
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना का उद्देश्य है कि जो बच्चे आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं उन्हें सरकार द्वारा छात्रवृत्ति की सुविधा दी जाए ताकि वह भी अपनी पढ़ाई जारी रख सके। इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य है कि बच्चे उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हो एवं वह भी अपने सपने को साकार कर सकें।
आपने देखा होगा कि कई बच्चे ऐसे होते हैं जो पढ़ने में तो बहुत तेज होते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कोई रोजगार शुरु कर देते हैं या कम उम्र में ही पढ़ाई छोड़ देते हैं जिससे उन्हें उच्च शिक्षा नहीं मिल पाती है। राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के तहत बच्चों को प्रतिवर्ष ₹5000 की सहायता राशि दी जाएगी ताकि वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें। अगर आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Uchch Siksha Scholarship
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना एक ऐसी योजना है जिसके द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस योजना को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शुरू किया गया था जिसके द्वारा आज भी हजारों बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रवृत्ति की राशि मिलती है।
सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना से बच्चों को ₹500 प्रति माह 10 महीनों तक दिया जाता है यानी वर्ष में कुल ₹5000 की राशि दी जाती है। इस योजना का लाभ छात्रों को दिया जाता है जो दसवीं कक्षा पास हो जाते हैं और वह उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना को शुरू करने का सरकार का सबसे बड़ा उद्देश्य है कि जो बच्चे गरीब परिवार के तहत आते हैं और अपने उच्च शिक्षा प्राप्त करने में समस्या आती है उन्हें सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाए ताकि वह भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें। इस योजना की राशि उन छात्रों को दिया जाता है जो मेधावी होते हैं।
योजना की राशि
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मेधावी बच्चों को वर्ष में ₹5000 की राशि दी जाती है। यह राशि बच्चों को ₹500 प्रति माह 10 महीने तक दिया जाता है। इस योजना के तहत मिलने वाली राशि 5 सालों तक दी जाती है लेकिन अगर कोई छात्र बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है तो उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति बंद कर दी जाती है।
Read also – बिना परीक्षा दिए 54000 से अधिक पदों पर जल्द शुरू होगी सुपरवाइजर की भर्ती, जानिए क्या है योग्यता
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की पात्रता
अगर आप सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए।
- आवेदक राजस्थान का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
- इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदक के परिवार की सालाना इनकम ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- अगर आप पहले से किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं तो इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा।
- इस योजना की राशि उन्हीं छात्रों को दिया जाता है जो मेधावी होते हैं।
- आवेदक के पास 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड और बैंक खाता मौजूद होना चाहिए।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन
जो विद्यार्थी इस योजना की पात्रता को पूरी करते हैं एवं योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले आवेदन करना होता है। इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको एक फॉर्म की जरूरत होती है इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहां पर बताई गई है।
Application Form डाउनलोड करने के लिए उससे पहले आवेदक को उच्च तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा।
डाउनलोड करने के बाद सभी जानकारियों को दर्ज करके आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना होगा और नजदीकी शिक्षा कार्यालय में जाकर जमा करना होगा। अगर आप इस योजना के पात्र पाए जाते हैं तो आपको स्कॉलरशिप की राशि मिलनी शुरू हो जाएगी।
Important Links | |
Official website | Click Here |
Homepage | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
Thanks for visiting Our website. |