UP BC Sakhi Vacancy 2023 – Apply for 3808 Posts

UP BC Sakhi Vacancy 2023

UP BC Sakhi Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश कि जो महिलाएं दसवीं पास है और BC Sakhi के पदों पर सरकारी नौकरी पाना चाहती है उनके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के द्वारा BC Sakhi Recruitment 2023  मे कुल 3808 पदों पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। इन पदों पर सिर्फ महिलाएं आवेदन कर सकती है और उन महिलाओं का उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। इसके अलावा संबंधित ग्राम पंचायत की निवासी भी होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन के तहत जारी किए गए नोटिफिकेशन के अंतर्गत इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी 2023 है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं लगेगी। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें BC Sakhi portal के द्वारा आवेदन करना होगा। इन पदों से संबंधित चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, आवेदन फीस और अधिसूचना के बारे में पूरी जानकारी यहां पर दी गई है।

up bc sakhi vacancy 2023 

UP BC Sakhi Recruitment 2023

Short Notification

Post Name  UP BC Sakhi Recruitment 2023
Recruitment Board UPSRLM
No. of Posts 3808
Apply Mode By BC Sakhi portal
Minimum age 18 Years
Maximum age 50 Years
Official Website https://www.upsrlm.org/

UP BC Sakhi Vacancy 2023 Important Date

Apply Start date N/A
Last Date 05-02-2023

UP BC Sakhi Vacancy 2023 vacancy Details

Post Name No. of vacancies
UP BC Sakhi 3808 Posts

UP BC Sakhi 2023 Eligibility

Post Age Eligibility
UP BC Sakhi
  • Minimum age – 18 Years
  • Maximum age – 50 Years

Please read notification for know Extra Age Relaxation

  • आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा होनी चाहिए
  • आवेदिका जिस ग्राम पंचायत के लिए आवेदन कर रहे हैं वहां की स्थाई निवासी होना चाहिए।


Some Points

  • UPSRLM BC Sakhi Recruitment 2023 Notification जारी हो चुका है। अगर आप आवेदन करना चाहती है तो 5 फरवरी 2023 से पहले आवेदन करें।
  •  BC Sakhi के पदों पर सिर्फ उत्तर प्रदेश की वह महिलाएं आवेदन कर सकती है जिनके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा है एवं उनकी उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  •  जो महिलाएं इन पदों पर आवेदन करना चाहती है उन्हें संबंधित ग्राम पंचायत की निवासी होना जरूरी है।
  •  BC Sakhi के पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी किया गया आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें।
  •   इन पदों पर BC Sakhi  के द्वारा ही आवेदन किया जा सकता है।
  • इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह एक ही ग्राम पंचायत में आवेदन करें। अगर आप एक से अधिक ग्राम पंचायत में आवेदन करते हैं तो आपका सभी आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा।
  •  ज्यादा जानकारी के लिए विभाग द्वारा जारी किया गया अधिसूचना जरूर पढ़ें।
SGPGI Nursing Officer Important Links
Apply Now https://www.upsrlm.org/
Official Notification https://www.upsrlm.org/
Sarkari Result India https://www.sarkariresultindia.co.in/
Rate this post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!