UP Home guard: यूपी के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जल्द आने वाली है 30 हजार से अधिक होमगार्ड के पदों पर वैकेंसी

UP Home guard: उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आने वाली है क्योंकि विभाग द्वारा हाल में ही सूचना दी गई है कि होमगार्ड के पदों पर 30,000 से अधिक वैकेंसी जारी की जाएगी। वर्तमान में जो युवा बेरोजगार हैं एवं नौकरी पाना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा मौका है। होमगार्ड के 30,000 से अधिक पदों को जारी करने के लिए सरकार द्वारा भी मंजूरी दी जा चुकी है। अगर आप होमगार्ड वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लेख में अंत तक बनी रहे।

 वर्तमान में सभी बेरोजगार युवाओं को इस वैकेंसी का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि सभी लोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द वैकेंसी जारी हो और उन्हें नौकरी मिले। वर्तमान सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 30000 से अधिक पदों पर होमगार्ड की भर्ती होगी जिसमें 8वीं, 10वीं एवं 12वीं पास युवा रोजगार प्राप्त कर सकेंगे।

UP Home guard Bharti 2023

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल में ही सूचना दी गई है कि इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए और जल्द से जल्द युवाओं का चयन किया जाए। जो उम्मीदवार है इस वैकेंसी का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए यह बहुत ही सुनहरा पल है।

वर्तमान सूचना के अनुसार उत्तर प्रदेश होमगार्ड के पदों पर वैकेंसी की संख्या 30000 से अधिक हो सकती है। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के पदों पर यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी होगी। उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के पदों पर वैकेंसी को काफी लंबा वक्त बीत चुका है और अब तक लाखों युवा बेरोजगार हैं जिन्हें इस वैकेंसी का इंतजार है। लेकिन अब जल्द ही होमगार्ड के पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी और युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश होमगार्ड के पद पर आवेदन करेंगे उनके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे दसवीं कक्षा की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड एवं पासपोर्ट साइज फोटो मौजूद होनी चाहिए। अगर आपके पास इन दस्तावेजों में से कोई दस्तावेज नहीं है तो जल्द ही दस्तावेजों को उपलब्ध करा दें ताकि मैं कैसे जारी होने के बाद आवेदन करने में कोई समस्या ना आए।

उत्तर प्रदेश होमगार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होती है एवं अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होती है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विशेष केटेगरी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाती है जिसके बारे में अधिसूचना में विस्तार से वर्णन किया जाता है।

यह भी पढ़ें – 24 फरवरी 2023 के महत्वपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न एवं उत्तर

उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने का तरीका

 उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है और आपको इन पदों पर आवेदन करने का तरीका पता होना चाहिए। यहां पर हमने यूपी होमगार्ड भर्ती 2023 के बारे में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में वर्णन किया है।

  •  उम्मीदवारों को सबसे पहले उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  •  वेबसाइट का होम पेज खुलने के बाद वहां पर आपको होमगार्ड भर्ती से संबंधित लिंक मिल जाएगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक प्राप्त हो जाएगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी होगी और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  •  इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  •  अंत में उम्मीदवारों को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन फीस का भुगतान करना होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवार आवेदन कॉपी का प्रिंट आउट ले सकते हैं।
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!