अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीपीसीएस 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीपीसीएस वैकेंसी 2023 में कुल 173 पदों पर वैकेंसी जारी की गई है जिनमें एसडीएम और डिप्टी एसपी समेत अन्य पद शामिल है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन 3 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार विस्तृत नोटिफिकेशन को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।
वर्तमान सूचना के अनुसार यूपीपीसीएस वैकेंसी 2023 के लिए आवेदन की शुरुआत 3 या 4 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल 2023 होगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार 3 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क के भुगतान कर सकते हैं।
UPPCS vacancy 2023 में लाखों उम्मीदवारों के आवेदन करने की उम्मीद है क्योंकि पिछले साल यूपीपीसीएस 2023 में लगभग छह लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस बार यह संख्या और ज्यादा हो सकती है क्योंकि बेरोजगार युवाओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
आयु सीमा
UPPCS vacancy 2023 के लिए आवेदन करने वाले आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित होती है। यूपीपीसीएस वैकेंसी 2023 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1983 से पहले नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इन पदों पर आवेदन करने वाले SC, ST, OBC एवं वर्गीकृत खेलों के कुशल खिलाड़ियों को आयु सीमा में छूट दी जाती है।
शैक्षणिक योग्यता
यूपीपीसीएस वैकेंसी 2030 में आवेदन करने के लिए आवेदकों की आयु 21 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया
यूपीपीसीएस वैकेंसी 2023 के तहत जो उम्मीदवार अंतिम रूप से चयन होना चाहते हैं उन्हें बता दें कि सबसे पहले विभाग द्वारा प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की जाती है। प्रीलिम्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होता है। इन दोनों चरण को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। अगर कोई उम्मीदवार तीनो चरण पास कर जाता है तो अंत में मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पदों पर निकली भर्तियां यहां से पाएं पूरी जानकारी
यूपीपीसीएस वैकेंसी 2023 परीक्षा में बदलाव
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में सिलेबस में कुछ बदलाव किया गया है जिसके अनुसार यूपीपीसीएस मैंस परीक्षा में अब वैकल्पिक विषय वैकल्पिक विषय की अन्य अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। वैकल्पिक विषय की जगह पर विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश से जुड़े सामान्य ज्ञान के 2 प्रश्न पत्र जोड़े गए हैं। इस बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों को होगा क्योंकि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों को अपने राज्य के बारे में ज्यादा जानकारी होती है।