UPSC Pre admit Card -UPSC Civil Services Vacancy 2023

UPSC Civil Services Vacancy 2023: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा हर वर्ष IAS, IPS और IFS जैसे बड़े-बड़े पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की जाती है। वर्ष 2023 में भी UPSC Various Post के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इन पदों पर नौकरी पाने का हर युवा का सपना होता है लेकिन जो मेहनत और लगन से परिश्रम करते हैं उन्हीं में से कुछ उम्मीदवारों को यूपीएससी में सफलता मिलती है। UPSC Notification 2023 के अंतर्गत इच्छुक उम्मीदवार 1 फरवरी 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 21 फरवरी 2023 है।

 वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कुल पदों की संख्या 1255 है। इनमें से 1105 पद सिविल सर्विसेज के हैं और 150 पोस्ट फॉरेस्ट सर्विसेज के हैं। वैसे उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है और उनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 30 वर्ष है उनके पास सुनहरा मौका है कि वह देश के सबसे बड़े विभागों में सरकारी नौकरी प्राप्त करें। यूपीएससी वैकेंसी 2023 से संबंधित चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान, एप्लीकेशन फी, महत्वपूर्ण तिथियां एवं सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी यहां पर दी गई है।

UPSC Civil Services Vacancy 2023 Important Dates

अगर आप यूपीएससी वैकेंसी 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यहां पर इस नोटिफिकेशन के अनुसार सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी दी गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने की शुरुआत 1 फरवरी 2023 से चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 तक है। UPSC Pre Exam 2023 28 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

Online apply start from 01-02-2023
Last date 21-02-2023
Fee pay last date 21-02-2023
Pre Exam date 28-05-2023

 

UPSC Notification 2023 Vacancy Details

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में कुल 1255 पदों पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। इनमें सही 1105 Vacancies सिविल सर्विसेज की हैं और 150 पद फॉरेस्ट सर्विसेज के हैं।
Name of Post No. of Vacancies
Indian Administrative Service IAS 1105
Forest services 150
Previous Year Vacancies

Year No. Of vacancies
2022 1022
2021 712
2020 796
2019 896
2018 782
2017 980

UPSC vacancy 2023 age limit

Minimum age  21 Years
Maximum age 32 Years
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए पदों में नौकरी पाने का सपना हर उम्मीदवार को होता है। लेकिन इन पदों पर सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा विशेष कैटेगरी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट देने का प्रावधान है। अगर आप विशेष कैटेगरी वर्ग के उम्मीदवार हेतु अधिसूचना पढ़कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
No. of Maximum Attempt (Category Wise)
General 06
EWS 06
OBC 09
SC, ST Till age limit
PWD (OBC-09) (SC and ST – Till Age limit)

UPSC vacancy 2023 Application fee 

Gen/OBC/EWS 100/-
SC/ST/PH/Female 00/-
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार वैसे उम्मीदवार जो UR, OBC और EWS कैटेगरी से आते हैं उन्हें ₹100 आवेदन फीस भुगतान करना होगा। जो उम्मीदवार SC, ST या PH कैटेगरी से आते हैं उन्हें कोई भी आवेदन फीस देने की जरूरत नहीं होगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन फीस का भुगतान किसी भी माध्यम जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग या ई चालान माध्यम से कर सकते हैं।

 

UPSC Vacancy 2023 Eligibility
अगर आप यूपीएससी 2023 के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न पात्रता पूरी करनी होगी।

  • आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना जरूरी है।
  •  आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।
  •  आवेदक के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
UPSC 2023 Selection Process
जो उम्मीदवार यूपीएससी के अंतर्गत किसी भी पद पर नौकरी पाना चाहते हैं उन्हें 3 चरणों से होकर गुजरना पड़ता है और सभी चरण में अच्छे परफॉर्मेंस की जरूरत होती है।

  • Pre Examination
  •  Mains Examination
  •  Interview
  • Merit List
  • Medical and Document Verification
UPSC Pre Exam Pattern 2023
Paper No. of Questions Marks Timing
General Studies Paper 1 100 200 02Hours
General Studies Paper 2 (CSAT) 80 200
UPSC Mains Exam pattern 2023
Paper Subject Marks
Paper A Language (Selected by Candidate) 300
Paper B English 300
Paper 1 Essay 250
Paper 2  General Studies 1 250
Paper 3 General Studies 2 250
Paper 4 General Studies 3 250
Paper 5 General Studies 4 250
Paper 6 Option Subject paper 1 250
Paper 7 Optional Subject paper 2 250
How to Apply
  • जो उम्मीदवार यूपीएससी नोटिफिकेशन 2023 के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर आपको आवेदन करने से संबंधित सभी इंस्ट्रक्शन और जानकारी मिल जाती है। अगर आप ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं तो वहां पर दर्ज की गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें और आवेदन करने के पश्चात अंतिम रूप से प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर करें।

 

 Important Links
Download Pre Admit Card Click Here
Apply Online Through OTR Click Here
OTR Registration Click Here
Official Notification Civil Services | Forest Services
Official website Click Here
Sarkari Result Click Here
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!