UPSRTC Bus Conductor Vacancy 2023 – Apply Now

UPSRTC Bus Conductor Vacancy 2023: अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) में बस कंडक्टर के पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है क्योंकि UPSRTC द्वारा बस कंडक्टर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी की गई है। वर्ष 2023 में बस कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। इस बार जो भी बस कंडक्टर की भर्ती होगी वह आउटसोर्सिंग माध्यम से होगी। इन पदों पर जिलेवार वैकेंसी जारी की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार सभी जिलों को मिलाकर कुल वैकेंसी 665 है।

इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होनी चाहिए। इसके अलावा वह CCC परीक्षा भी उत्तीर्ण होने चाहिए। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आप 28 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। UP Bus Conductor vacancy 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार चयन, प्रक्रिया आयु सीमा एवं अन्य जानकारियां यहां पर दी गई है।

UPSRTC Bus Conductor Vacancy 2023 

UPSRTC Bus Conductor Vacancy 2023

Short Notification

Post Name UPSRTC Bus Conductor Recruitment 2023
Recruitment Board UPSRTC
No. of Posts 665
Apply Mode Online
Minimum age 18 Years
Maximum age 45 Years
Official Website https://upsrtc.up.gov.in/

UP Bus Conductor vacancy 2023 Important Date

Apply Start date 20-01-2023
Last Date 28-01-2023

Apply also – UP BC Sakhi Vacancy 2023 – Apply for 3808 Posts

UPSRTC Bus Conductor Recruitment 2023 Vacancy

Post Name District name No. of vacancies
UPSRTC Bus Conductor vacancy 2023

Jaunpur, Pratapgarh, kaushambi, Prayagraj and Mirzapur 265 
Saharanpur 360

UP BC Sakhi 2023 Eligibility

Post Age Eligibility
UPSRTC Bus Conductor Vacancy 2023
  • Minimum age – 18 Years
  • Maximum age – 45 Years

Please read notification for know Extra Age Relaxation

  • 12th Passed from any Recognized Board in India
  • CCC Examination Passed. 


Some Points

  • उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा बस कंडक्टर के पदों पर वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 28 जनवरी 2023 तक ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • बस कंडक्टर के पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहिए। UPSRTC के नियमों के तहत आयु सीमा में छूट पाने के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
  •  इन पदों पर जो आवेदन आवेदन करना चाहते हैं वह किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होने चाहिए एवं वह CCC परीक्षा पास होने चाहिए।
  • नोटिफिकेशन के अनुसार जौनपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, प्रयागराज और प्रतापगढ़ जिलों को मिलाकर खोलें 265 वैकेंसी है और सहारनपुर में कुल 360 वैकेंसी है।
  • इस बार बस कंडक्टर के पदों पर होने वाले भर्ती में बदलाव किया गया है। वर्ष 2023 में बस कंडक्टर की भर्ती आउटसोर्सिंग माध्यम से की जाएगी।
  • आवेदक को उत्तर प्रदेश सेवायोजन पोर्टल या रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा।
  •  आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको रोजगार संगम portal में पंजीकरण करना होगा और प्रोफाइल में अपनी योग्यता के साथ-साथ CCC की सभी जानकारियों को अपडेट करना होगा । इसके बाद वहां पर आपको UPSRTC Bus Condctor भर्ती आवेदन का विकल्प मिलेगा और आप वहां से आवेदन कर सकते हैं।
  •  आवेदन करते समय सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे एवं सबमिट करने से पहले एक बार जरूर चेक करें।
  •  आवेदन पूरा होने के बाद प्राप्त आवेदन कॉपी का प्रिंटआउट जरूर ले।
 UP Bus Conductor Recruitment Important Links
Apply Now https://upsrtc.up.gov.in/
Official website https://upsrtc.up.gov.in/
Sarkari Result India https://www.sarkariresultindia.co.in/
Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!