आजकल हर कोई व्यक्ति चाहता है कि उनके बच्चे अच्छे से अच्छे स्कूलों में पढ़ें और अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। अच्छे स्कूलों में अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ कई अन्य चीजें भी सिखाई जाती है जिससे बच्चे स्कूली शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रकार के ज्ञान भी हासिल करते हैं।
वैसे तो हमारे देश में एक से एक स्कूल है जिनमें पढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है लेकिन हमारे देश में एक ऐसा स्कूल भी है जो पूरे देश की तुलना में सबसे महंगे स्कूलों में गिना जाता है क्योंकि यहां पढ़ाने के लिए आपको बहुत ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है।
आज हम बात कर रहे हैं नीता अंबानी के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की, जिसे देश के सबसे महंगे स्कूलों में गिना जाता है और यहां सभी सेलिब्रिटी के बच्चे हैं पढ़ते हैं क्योंकि यहां पढ़ाने के लिए लाखों रुपए की फीस चुकानी पड़ती है।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई में है और इसकी स्थापना 2003 में की गई थी। इस स्कूल को नीता अंबानी ने मुकेश अंबानी के पिता की याद में खोला था। इस स्कूल की फाउंडर नीता अंबानी एवं को फाउंडर उनकी बेटी ईशा अंबानी है। इस स्कूल को देश के सबसे महंगे स्कूलों में इसलिए गिना जाता है क्योंकि यहां पढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है इसी कारण यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटी के बच्चे एवं उद्योगपति के बच्चे ही पढ़ पाते हैं।
इस स्कूल में बच्चों को किताबी ज्ञान देने के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के ज्ञान दिये जाते हैं एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए ही यह सारी सुविधाएं उपलब्ध है। प्राप्त सूचना के अनुसार इस स्कूल में प्रति 6 बच्चों पर एक टीचर होते हैं इस कारण वह सभी बच्चों परअच्छी तरह ध्यान दे पाते हैं।
इन सेलिब्रिटी के बच्चे पढ़ते हैं इस स्कूल में
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में ज्यादातर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बच्चे पढ़ते हैं। वर्तमान में इस स्कूल से ऐश्वर्या राय एवं अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन, शाहरुख खान का बेटा इब्राहिम के अलावा सारा अली खान, जानवी कपूर, अनन्या पांडे, आर्यन खान, अर्जुन तेंदुलकर समेत अन्य सेलिब्रिटी किड ने शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में इस स्कूल में लगभग 1075 बच्चे पढ़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें – 12वी पास होने के बाद क्या करें
जानिए इस स्कूल में कितनी फीस चुकानी पड़ती है
धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में अगर आप अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आपको लाखों रुपए फीस चुकानी पड़ेगी। इस स्कूल में एलकेजी से लेकर सातवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए सलाना ₹170000 फीस चुकानी पड़ती है एवं आठवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए ICSE की फीसलगभग ₹185000 की फीस चुकानी पड़ती है।
आठवीं से दसवीं कक्षा तक के बच्चों को आईजीसीएसई से इस स्कूल में पढ़ाने के लिए आपको ₹448000 फीस चुकानी पड़ेगी। इस स्कूल में 11वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों की सालाना फीस लगभग ₹965000 है। सालाना फीस के अलावा समय-समय पर कई अन्य प्रकार के शुल्क भी जमा करने पढ़ते हैं।